सुहागरात फनी शायरी | Suhagrat funny shayari in hindi

दोस्तों, अगर आपकी शादी हाल फिलहाल हुई है या आपकी शादी कुछ दिन बाद होने वाली है, फिर तो यह पोस्ट आपके लिए और भी ज्यादा जरुरी हैं। शादी की पहली रात को सुहागरात (Suhagrat) कहा जाता है। सुहागरात सभी के जिंदगी का एक अहम हिस्सा माना जाता है। अगर आप अपने पार्टनर को सुहागरात के दिन शायरी बोल के इम्प्रेस करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए हैं। इस पोस्ट में आपको Suhagrat Funny Shyari In Hindi पढ़ने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुहागरात शायरी | Suhagraat funny shayari in hindi

सुहागरात शायरी | Suhagrat funny shayari:- आज कल की भागमभाग जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ Suhagrat Funny Shayari लेकर आए हैं। जिन्हें सुनने के बाद आपका पार्टनर Suhagrat Ki Raat आपसे बहुत प्यार करेगा। 

Suhagrat funny shayari in hindi

1. बहक गए हम तेरे महखाने में
देखा नहीं हमने हुस्न तेरे जैसा इस जमाने में
अब हटाओ पर्दा दिखाओ चाँद का टुकड़ा ये जानेमन 
अब हल चल सी मच जाने दो दिल के इस वीराने में…

2. आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई,
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी बहार आ गई,
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग,
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई.


3. सुहागरात को पति पत्नी से कहता है 

तुम्ही मेरी साधना हो जानेमन…..
तुम्ही मेरी आराधना हो…..
तुम्ही मेरी कल्पना हो…..
तुम्ही मेरी कविता हो…..

तो पत्नी से रहा नहीं गया 
बो भी भावुक होकर बोल उठी 

तुम्ही मेरे रमेश हो सोना…..
तुम्ही मेरे दिनेश हो…..
तुम्ही मेरे महेश हो…..
और 
.
तुम्ही मेरे गाँव वाले सुरेश भी हो 
☺☺☺☺☺☺☺

4. सुहाग रात पर दूल्हा दुल्हन से बोलता है: जानू, उठाऊं?
दुल्हन (घबरा कर): क्या?
दूल्हा: घूंघट और क्या?
दुल्हन (शर्मा कर): मैं समझी टाँगे।
😜😂😝😂😝😂😝

5. एक पार्टी में बहुत ज्यादा भीड़ थी।
पप्पू ने एक सुंदर महिला से कहा:
मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं…
महिला : क्यों?
पप्पू: दरअसल मेरी पत्नी इस पार्टी में खो गई है
वह अगर मुझे आपसे बातें करते हुए देखेंगी तो
बदूंक से निकली गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी..!!

6. तुमसे मिलकर हो गया ज़िन्दगी से प्यार,
अब हमें छोड़कर मत जाना यार,
बिन तेरे हम जी ना पाएँगे,
तुम ना होगे तो हम उल्लू किसे बनाएँगे।

7. सुहागरात पर सोचता हूँ तोहफा क्या दूँ,
गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता ज़रूर,
मगर जो खुद गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूँ!!

8. मस्त नजरों से देख लेना था
गर तमन्ना थी आजमाने की
हम तो बे होश यूँ ही हो जाते
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की…..

9. हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत हों की,
जीवन में हर ख़ुशी आपको मिलती रहे

यह भी पढ़े 👇

शादी की पहली रात को सुहागरात क्यों कहा जाता है?

आशा करते है आपको सुहागरात शायरी | Suhagrat funny shayari ये पोस्ट पसंद आयी होगी। 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now