शादी सभी के जीवन का एक यादगार पल होता है और शादी के बाद की पहली रात (Wedding night tips, Suhagrat tips) बेहद खास होती है। यह शादीशुदा जोड़े के वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत होती है। यही वजह है कि सुहागरात को कई मायने में अहम माना जाता है। सुहागरात या पहली रात, किसी भी नवविवाहित जोड़े के जीवन का एक महत्वपूर्ण और विशेष क्षण होता है। यह समय होता है जब दो लोग एक-दूसरे के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसी बातों के बारे में जिसे आपको शादी की पहली रात ध्यान में रखना चाहिए।
First Night Tips । Suhagrat Tips
First Night Tips: शादी की पहली रात को सुहागरात (Suhagrat) कहा जाता है। सुहागरात एक हिंदी शब्द है, जिसका अर्थ होता है “शादी की पहली रात”। सुहागरात सभी के जिंदगी का एक अहम हिस्सा माना जाता है। यह वह रात होता है, जब दो लोग अपनी पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा कर एक बंधन में बंधते हैं। शादी के दौरान कई सारी रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है। इस दौरान निभाई जाने वाली सभी रस्मों का अपना अलग महत्व होता है। शादी के बाद पहली रात (First night tips) यानी सुहागरात इन्हीं रस्मों में से एक है, जिसे लेकर अक्सर लोगों के मन में कई सवाल होता है। यह दूल्हा-दुल्हन के वैवाहिक जीवन की शुरुआती होती है और इसलिए इस पल का यादगार होना बेहद जरूरी है।
हालांकि, कई बार में जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे शादी की पहली रात (Wedding night) खराब हो जाती है। ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि शादी के बाद का यह खास पल खराब न हो और आप जीवनभर इसे याद रखें। तो चलिए दोस्तों निचे कुछ जरुरी बाते को पढ़ते है।
पार्टनर को गिफ्ट दें
अगर आप सुहागरात की रात अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें मुँह दिखाई में गिफ्ट दे सकते हैं। ज्यादातर कपल शादी के बाद एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। यह अपने पार्टनर के लिए प्यार और सम्मान जताने का तरीका होता है। गिफ्ट में आप अपने पसंद की या अगर आपको अपने पार्टनर की पसंद पता है, तो उनके पसंद की कोई चीज दे सकते हैं।
शराब पीने से बचे
शादी की पहली रात (First Night) काफी खास होती है। ऐसे में कोशिश करें कि इस खास पल को यादगार बनाने के लिए आप ज्यादा शराब या नशा करने बचें। ऐसा करने से आपको इस खास को याद रखने और इसका आनंद लेने में मुश्किल हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप बिना किसी नशे के साफ दिमाग के साथ इस खास पल को अपने पार्टनर के साथ यादगार बनाएं।
बहस या विवाद से बचें
कोशिश करें कि सुहागरात की रात में पहली किसी भी ऐसे मुद्दे या विषय पर बात करने से बचें, जिससे बहस या विवाद हो सकता है। सुहागरात एक-दूसरे को जानने और साथ में समय बिताने का एक बेहतरीन समय है। ऐसे में किसी बात पर बहस कर आप न सिर्फ उस पल को गवां देंगे, बल्कि अपना और अपने पार्टनर का मूड भी खराब कर देंगे। इसके अलावा कोशिश करें कि इस दौरान फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर समय बर्बाद न करें।
पार्टनर को असहज महसूस न कराएं
अगर आपकी अरेंज मैरिज हुई है, तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को असहज महसूस ना कराएं। इसके लिए एक-दूसरे से बातचीत करें और अपने पार्टनर की इच्छा और सीमाओं का ध्यान रखें। साथ ही अगर दोनों में से कोई असहज महसूस कर रहा है, तो किसी भी तरह का शारीरिक संबंध (Relationship intimacy) बनाने से बचें।
अपने एक्स की बात भूलकर भी न करें
शादी के बाद पहली रात आपके नए रिश्ते और नए सफर की शुरुआत होती है। ऐसे में किसी भी पुरानी बात का जिक्र न करें। खासकर इस दौरान अपने एक्स या किसी पुराने रिश्ते की बात करने से परहेज करें और अपनी आने वाली जिंदगी का जश्न मनाते हुए नए रिश्ते पर फोकस करें।
शारीरिक संबंध (यदि दोनों तैयार हों)
रात का आखिरी पड़ाव में एक दूसरे को किश करे और अगर दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हों, तो आपसी मर्जी से एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बन सकते हैं। यह पूरी तरह आपसी सहमति पर आधारित होता है।
यह भी पढ़ें- सुहागरात में क्या होता है? (Suhagrat Me Kya Hota Hai)
निष्कर्ष
सुहागरात हर व्यक्ति के जीवन में आने वाली सबसे अहम रात होती है। पुराने लोग सुहागरात की रात का सीधा संबंध संभोग क्रिया से मानते थे। लेकिन आज के ज़माने में सुहागरात के मायने बदल गए है और आजकल पति और पत्नी का आपस में सहज होना अधिक जरूरी होता हैं।
इसलिए आज के समय में सुहागरात सिर्फ संभोग या सेक्स से नहीं बल्कि नए जीवन की शुरूआत से जुड़ा शब्द है।सुहागरात सिर्फ दो जिस्मों का मिलन नहीं बल्कि एक नए जीवन की शुरूआत भी होती है। दोस्तों अगर आपको ये लेख फर्स्ट नाईट टिप्स (First Night Tips) अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
और भी पढ़े :-
- Suhagrat : शादी की पहली रात को सुहागरात क्यों बोलते हैं , जानें इसके पीछे का कारण
- सुहागरात कैसे मनाई जाती हैं। Suhagrat kaise manai jati hai
- हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं? । Helmet ko hindi me kya kehte hai









