Stock Market kya hai?
Stock Market Kya Hai:- अगर आप स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ हिंदी में सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको शेयर बाजार से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा और अगर आप Stock Market या Share market में बिल्कुल beginner भी हैं तो भी आप इसे अच्छे से समझ जाएंगे। इसकी जानकारी आपको मिलेगी सबसे पहले आपको बता दे की Stock Market में Companies अपने Shares उपभोक्ताओं को बेचती है और उनको लाभ तब होगा जब वह कंपनी को प्रॉफिट होगा और हानि होगा तो loss होगा। बाजार का मतलब होता है एक ऐसी जगह जहां पर चीजों की खरीद और बिक्री की जाती है ठीक इसी प्रकार शेयर बाजार (Stock Market) एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत सारी कंपनियां listed होती हैं और वो सभी कंपनीज अपने कुछ शेयर जारी करती हैं (बेचने के लिए) अलग-अलग प्राइस में.
Stock Market में Mutual Funds , Debentures ,इसके अलावा और भी बहुत सी Securities को खरीदा और बेचा जा सकता है , इन्हें Stock Exchange के द्वारा ही ख़रीद और बेच सकते हैं ।
यहां दो मुख्य Stock Exchange हैं :-
NSE : National Stock Exchange
BSE : Bombay Stock Exchange
Stock Market कैसे काम करती हैं ?
अगर आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना है तो सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि कम्पनी Share Market में क्यों आती हैं क्योंकि हमें फायदा या नुकसान कंपनी के द्वारा ही होता है।
अगर कंपनी का प्रॉफिट हुआ तो हमें भी प्रॉफिट होगा और कंपनी को नुकसान हुआ तो हमें भी नुकसान होगा ।
कोई भी कंपनी शेयर मार्केट में इसलिए प्रवेश करती है कि उसे अच्छा प्रॉफिट हो , जब उसे कंपनी की Growth के लिए पैसे की आवश्यकता होती है।तो कंपनी Stock Market में शेयर लाती है व बेचती है जिससे उसे पैसा मिलता है जिसका वह सदुपयोग करती है ।
आप Stock Market Me Invest कैसे करे इससे पहले आपको यह समझना बहुत ही जरूरी है सबसे पहले जो भी Company होती है वो अपने Shares Stock Exchange में लिस्टिंग करवाकर
उन्हें वह स्वयं के अनुसार मूल्य निर्धारित करती हैं , IPO का Process पूरा हो जाने के बाद Shares मार्केट में आ जाते हैं और इन्हें Brokers व Stock Exchange के द्वारा निवेशकों के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं ।
अगर आप भी Stock Market में invest करना चाहते है तो Demat Account खोलने लिए निचे दिए गए Link पर क्लिक करे
शेयर क्या होता है? What is Share in Hindi
शेयर का मतलब होता है किसी कंपनी में आपकी हिस्सेदारी। अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा है तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक हैं। मतलब उस कंपनी में आपका कुछ पैसा लगा हुआ है तो अगर कंपनी लाभ कमाती है या प्रॉफिट में जाती है तो आपका भी profit होता है और अगर कंपनी का नुकसान (loss) होता है तो आपका भी नुकसान हो जाता है।
मान लो किसी कंपनी के कुल 100 शेयर हैं और उनमें से 10 शेयर आपके पास हैं तो आप उस कंपनी के 10% इक्विटी के मालिक कहलाएंगे। ठीक इसी प्रकार से किसी भी कंपनी के शेयर होल्डर उसके अलग-अलग प्रतिशत के मालिक होते हैं।
आज आप किसी की कंपनी के शेयर को घर बैठे ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। ब्रोकर कुछ वेबसाइट या apps होते हैं जो आपको शेयर्स को खरीदने और बेचने की सुविधा देती हैं। इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर हैं जैसे: Zerodha, Upstox, Angel broking, Sherekhan आदि। इन ब्रोकर्स की apps या वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते हैं।
Nice post here and found best demat account broker, Great article. Thanks for sharing
How to withdraw money from a casino – BSJeon.Net
Betway Casino – Welcome bonus. How 블랙 잭 룰 To Claim This Casino Welcome Offer. As mentioned above, Betway 블랙 벳 Casino 로투스바카라작업 is one 토토 검증 먹튀 랭크 of the better online 포커 페이스 뜻 casinos in