आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक की एक अनूठी पहचान है। आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है। आधार कार्ड का उपयोग कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है। आज के समय में आधार कार्ड का उपयोग बैंकिंग लेनदेन के लिए तेजी से किया जा रहा है।
आज के समय में लगभग सभी बैंक अपने खाताधारको को आधार कार्ड से पैसा निकालने की सुविधा प्रदान कर रही है. जिससे खाताधारक अपने आधार कार्ड की मदद से बिना बैंक गए अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रक्रिया बताएंगे। जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में पैसे निकाल सकते हैं। बस आपको मेरे बताये गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर उसे अप्लाई करना होगा, तो चलिए जानते हैं।
Aadhar card se paise kaise nikale
Aadhar card se paise kaise nikale:- मोबाइल एप्प से पैसे निकालने के लिए कुछ टॉप फेमस कंपनी हैं, जो अपने ग्राहकों के लिए सेवा प्रदान करती हैं। जो इस प्रकार हैं :- यहां मैं पेनियरबाई (PayNearby) एप्प के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकालने के बारे में बताने जा रहा हूँ। यदि आपके पास ये सभी चीजें हैं तब जाकर पैसे निकाल पाएंगे अन्यथा नहीं।
- मोरफो डिवाइस (Morpho devices)
- पेनियरबाई (PayNearby) App में रजिस्ट्रेशन
- Mobile या लैपटॉप
- OTG
मोरफो डिवाइस (Morpho devices): आधार से पैसा निकालने में आपको एक फिंगर डिवाइस लगेगा। यदि आपके पास Morpho devices या Mantra Devices नहीं हैं, तो सबसे पहले किसी Computer/Electric दुकान पर जाकर ख़रीदे। यह आपको कम से कम 3000Rs में पड़ेगा। और कोशिस करे L1 डिवाइस लेने का।
इंस्टंटपय (Instantpay) App में रजिस्ट्रेशन: इसके बाद Instantpay App में रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं कुछ अन्य डॉक्यूमेंट के साथ। आपको PayNearby का आईडी मिल जायेगा।
ये सभी काम हो जाने के बाद निचे बताये गए स्टेप्स को देखें:-
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में PlayStore को ओपन कीजिये। सर्च बॉक्स में Type करें Instantpay और इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये।
स्टेप 2: पुनः PlayStore के सर्च बॉक्स में सर्च करें Morpho SCL RDService इसे भी डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लीजिये। यह एप्प आपके Morpho Device को चलाने के लिए होता हैं।
स्टेप 3: अब Morpho SCL RDService को ओपन करें। उसके बाद अपने Morpho Device को OTG के साथ मोबाइल में Connect करें।
स्टेप 4: Connect करने के बाद Morpho SCL RDService App के टॉप राइट में Refresh करने का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा उसे क्लिक करे रिफ्रेश करें।
स्टेप 5: कुछ देर गोल-गोल घूमेगा उसके बाद Ready For Use लिखेगा। और आटोमेटिक एप्प से बाहर आ जायेगे।
स्टेप 6: अब आपको अपने Instantpay App को ओपन करें। अपने Username और Password से Login हो जाइये।
स्टेप 7: अब आपको Left में Menu दिखाई दे रहा होगा उसे क्लिक कर Support में जाइये। वहाँ डिस्ट्रब्यूटर का नंबर होगा उस पर कॉल करना होगा। डिस्ट्रब्यूटर को बताये की मुझे Instantpay को चालू करना हैं। वे आपका Kyc कम्पलीट कर देंगे।
स्टेप 8: Kyc कम्पलीट हो जाने के बाद Instantpay App के Home Page पर Aadhar Aeps ,Money Transfer, Aadhar Withdrawal, Mobile Recharge जैसे बहुत सारे Services देखने को मिलेंगे।
स्टेप 9: आधार से पैसे निकालने के लिए आपको Aadhar Atm वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद अपना Morpho Device चुने।
स्टेप 10: अब Aadhar Number, Bank, Enter Amount और मोबाइल नंबर एंटर करके सबमिट पर क्लिक कीजिये। उसके बाद Morpho Device पर लाल (Red) बति जलेगी। उसपर अपने ऊँगली के फिगर स्कैन कीजिये। और आपके बैंक से पैसे निकल जायेगे।
स्टेप 11: आप अपने बैंक का बैलेंस भी चेक कर सकते है।
नोट :- आधार कार्ड से एक दिन में एक ही बार पैसा निकलता है वो भी दस हजार तक। 10 हजार से ज़्यदा पैसा निकलने के लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा।
क्या है इसके लिए लिमिट?
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग लिमिट तय की है. कुछ बैंकों में जहां यह लिमिट 10 हजार रुपये है. तो वहीं कुछ बैंकों में यह लिमिट 50 हजार रुपये है. बता दें कुछ बैंकों ने सुरक्षा के लिहाज से आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम को डिसेबल किया हुआ है।
आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने वाले अन्य एप –
- Paynearby
- Paisa nikal
- CSC Digipay
आधार कार्ड से होने वाले फ्राड से कैसे बचें?
आधार कार्ड के साथ होने वाले फर्जीवाड़े से बचने के लिए आप अपनी वर्चुअल आई़डी नंबर का इस्तेमाल करें।
आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बायोमेट्रिक को लॉक करें।
आधार कार्ड स्कैन से बचने के लिए मास्क आधार का इस्तेमाल करें।
AePS का मतलब क्या होता है?
AEPS का पूरा नाम आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) इसे नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा विकसित किया गया है। इस सिस्टम की मदद से आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।
AEPS के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं कौन-कौन सी है
दोस्तों AEPS के द्वारा कई सारे सुविधाएं दी जाती है जो निम्न प्रकार है
- कैश विड्रोल
- बैलेंस की जानकारी
- मनी ट्रांसफर
- मिनी स्टेटमेंट
- जैसी अनेकों सुविधाएं इस AEPS App Id में जोड़े जाते हैं।
आधार कार्ड से महीने में कितने बार पैसा निकाल सकते हैं?
आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए प्रत्येक ग्राहक को हर महीने कम से कम 5 बार कैश निकालने की सुविधा दी जाती है।
Post Views: 13