11 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक सावन 2022.
हिंदी कैलेंडर के अनुसार सावन का महीना शुरु हो गया है। सावन आते ही धरती हरी भरी हो जाती है। चारों और बारिश ही बारिश होती है। सावन माह भगवान भोले को बहुत ही प्रिय है। इस माह में पूरी विधि विधान से भगवान भोले की पूजा की जाती है। सावन के महीने में भक्त रोज भोले बाबा का अभिषेक करते हैं और मां पार्वती का आशीर्वाद लेते हैं। सावन के महीने में हर सोमवार को व्रत रखा जाता है। इस दिन कन्या लोग अधिकतर उपवास रखती है और भोले बाबा और मां पार्वती की पूजा करती है। सोमबारी को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। सावन में शिव जी उपासना के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इन नियमों का पालन करने पर ही शिव की भक्ति का पूरा फल मिलता है।










