गर्लफ्रेंड के लिए शायरी। Girlfriend ke liye shayari

Girlfriend ke liye shayari: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी नई पोस्ट में जिसमें हम Girlfriend ke liye shayari लेकर आये है। उम्मीद करते है कि ये शायरी आपको अच्छी लगेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तो ज़िन्दगी एक खूबसूरत और जटिल सफ़र है, जिसमें हम सभी कि जिंदगी में कभी ना कभी बुरा वक्त जरूर आता है। खुशियाँ, ग़म, संघर्ष और सफलताएँ सभी का एक अहम हिस्सा हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को रोमांटिक शायरी भेजना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ हसीन और दिल को छू जाने वाली शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें भेजते ही पार्टनर के अंदर प्यार खिल उठेगा। यहाँ हम आपके लिए 20 से ज़्यदा श्यारी लेकर आये है जिसे पढ़कर आपके Girlfriend को लगेगा की आप उससे कितना प्यार करते हो।

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी इन हिंदी (Girlfriend Ke Liye Shayari In Hindi)

  1. कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है।
    कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है।
    कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
    तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
    Love You Jaaneman.
  1. तू मिल गई है तो मुझसे नाराज है ये खुदा।
    कहता है कि तू अब कुछ मांगता ही नहीं सिर्फ उसके सिबा।
    Love You Dear !
  1. ना चांद की चाहत
    ना सितारों का सपना,
    हर जन्म में मुझे बस तुम मिलो।
    यही हो मेरा अपना।
  1. तू मेरी रूह की धड़कन।
    मेरी जंदगी का नूर
    तेरे बिना ये दुिनया
    लगती है अधूरी और दूर।
    Happy Girlfriend Day
  1. तेरी मुस्कान ही मेरी दुिनया।
    तेरा सच्चा प्यार ही मेरा सहारा
    तेरे बना अधूरा सा लगता है
    हर एक पल का सफर।
  1. मुस्कान हो तुम इस होठों की।
    धड़कन हो तुम इस दिल की
    हंसी हो तुम इस चेहरे की
    जान हो तुम इस रूह की।
  1. सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो
    नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो
    हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मैंने मगर
    खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो।
    Love You Jaan.
  1. बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
    फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है।
    Love You Jan
  1. आपके आने से मेरी जंदगी हो गई कतनी खूबसूरत।
    दिल में बसाई है मने बस आपकी ही सूरत
    कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
    क्योकि हम हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।
  1. कितना चाहते हैं आपको हम।
    ये कभी कह नहीं पाते आपसे
    बस इतना जानते है हम
    की आपके बिना रह नहीं पाते हम।
    Love You Dear.
  1. कौन कहता है इश्क एक बार
    होता है जितनी बार देखता हूं तुम्हे
    हर बार होता है इश्क़ मुझे।
    Love You Sweetheart

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी। Girlfriend Ke Liye Shayari

  1. यूँ ही किसी शाम आओ तुम
    तुम्हें हाल-ए-दिल सुनाएँ हम।
  1. तेरी हंसी में ही मेरी जान बसती है 😊❤️
    तू पास हो तो हर ख़ुशी अपनी लगती है 🌸
  1. तेरी धड़कनों में ही मेरी धुन बसती है 🎶❤️
    तेरे बिना ये ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है 🌸😊
  1. तेरी मुस्कान मेरी जान ले जाती है 😊❤️
    पर तेरा खामोश रहना मुझे रुला जाता है 😢💔
  1. इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
    साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे।
    Love You Jan !

गर्लफ्रेंड कोट्स इन हिंदी (Girlfriend Quotes In Hindi)

  1. सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है
    जिसमें उम्र बीत भी जाती है और सजा भी पूरी नहीं होती है।
    Love You Dear.
  1. तेरा नाम लूं तो मेरे दिल को सुकून मिल जाए,
    तेरे बिना ये सांसें भी मुझे अधूरी रह लग जाये।
  1. दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है।
    तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी Zindagi “तेरे नाम” है.
  1. तुम्हें पा लेने के बाद एक और चाहत है मेरी,
    मैं जब भी जन्म लूँ तुमसे ही प्यार करूँ।

Trending life shayari in hindi। लाइफ शायरी हिंदी में

सुहागरात में क्या होता है। Suhagrat Tips

अगर आपको Girlfriend ke liye shayari यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now