दोस्तों शादी की सालगिरह जिसे वेडिंग एनिवर्सरी (Wedding Anniversary) भी कहते हैं। शादी एक खूबसूरत सफर है, जिसमें प्यार, विश्वास और साथ की डोर समय के साथ और भी मजबूत होती जाती है। शादी किसी भी इंसान के जीवन का सबसे अहम पड़ाव होता है। शादी के बाद दो लोग एक परिवार बन जाते हैं। वहीं शादी के कुछ साल बीतने पर ये रिश्ता और अधिक मजबूत होता जाता है। शादी जन्मों का बंधन माना जाता है। ऐसे में इसी जन्म के हर साल शादी की सालगिरह मनाई जाती है। हर सालगिरह इस रिश्ते की गहराइयों को और बढ़ाने का मौका देती है। यह अवसर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि उन अनगिनत पलों का उत्सव है जो पति-पत्नी ने मिलकर जिए हैं।
इस खास मौके पर आपके प्रियजनों के लिए प्यार और खुशी का संदेश देने का एक माध्यम होती हैं। आइए Wedding Anniversary को खास बनाने के लिए हमने आपके लिए यहाँ कुछ सुंदर शुभकामनाएं, संदेश, कोट्स और बधाइयां (Wedding anniversary wishes in hindi) लिखी हैं।
Wedding anniversary wishes in hindi
Wedding Anniversary Wishes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के लिए अगर आप अपने प्रियजन को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो आप ये संदेश भेज सकते हैं।
1.
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी रूठे न।
ऐसे ही एक होकर ये ज़िन्दगी बिताएं,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
2.
जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलों में,
आज वो प्यारी मुबारकबाद ले लो हमसे।
Happy Wedding Anniversary
3.
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे!
4.
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ
5.
फूल से तुम महकते हो
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह है
देखो हमें याद है ना।
Happy Wedding Anniversary.
6.
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे।
इसे भी पढ़ें:- Trending life shayari in hindi। लाइफ शायरी हिंदी में
7.
जीवन के सफर में रहना आप हमेशा संग
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल
Happy Wedding Anniversary
8.
आसमानों से बनकर आया है आप दोनों का रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह बधाई हो आपको।
9.
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल
हैप्पी एनिवर्सरी। हमेशा खुश रहो।
10.
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
Happy Wedding Anniversary
11.
आप दोनों का साथ और समर्पण हर किसी के लिए प्रेरणा है।
ईश्वर आपके इस बंधन को हमेशा अटूट बनाए रखे।
Happy Anniversary
12.
आपकी जोड़ी में जो प्यार और समर्पण है,
वह हमें सच्चे रिश्तों की ताकत दिखाता है।
आपके दोनों के पवित्र रिश्ते की यह यात्रा हमेशा खुशनुमा रहे।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं (Wedding Anniversary Quotes in Hindi)
13.
गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
14.
आज खुशियों की कोई बधाई देगा,
निकला है चांद तो दिखाई देगा,
ऐ दोस्त, दोस्ती की है हमने आपसे,
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
15.
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समर्पण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार।
शादी की सालगिरह मुबारक।
16.
बहुत बहुत मुबारक है ये समां
बड़ा नायब लग रहा होगा जहां
खुशियां बाटों एक दूसरे के संग
रास आये आपको सालगिरह का लाल रंग।
17.
दिल की गहराई से दुआ है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चांद-सितारों से भी लंबा हो साथ आपका,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।
18.
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
शादी की सालगिरह बधाई आपको
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी।
19.
शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी
ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो
ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
20.
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे
शादी की सालगिरह की बधाई
Happy Wedding Anniversary
और भी पढ़े :-
- Attitude shayari for girls in hindi
- God bless you ka matlab kya hota hai hindi mein | गॉड ब्लेस यू का मतलब क्या होता है?
- Wedding anniversary wishes in hindi|शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
- Occupation meaning in hindi
- सुहागरात में क्या होता है। Suhagrat Tips
दोस्तों अगर आपको (Wedding anniversary wishes in hindi) ये हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और एक प्यारी सी कमेंट जरूर करे।