आपको सुनकर हैरानी तो हुई होगी की एक फिल्म के सीन के लिए इतने पैसे खर्च,जी हां पर ये बात सच है।हालाकि 319 करोड़ में तो 2–3 फिल्म शूट हो जाएगी और बन के तैयार हो जाएगी।इस फिल्म में एक एक्शन सीन है।जिसे शूट करने में लगभग एक महीना का समय लगा था।यह एक ऐसी सीन है जिसे देखकर जनता झूम उठेगी।धनुष की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ इनदिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है।इस फिल्म से दर्शकों को धनुष से काफी उम्मीद है।यह धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म है।फिल्म के डायरेक्शन कर रहे है रूसो ब्रदर्स जो की पहले मार्वल: एवेंजर्स एंडगेम का डॉयरेक्शन कर चुके है।
इस फिल्म को बनाने के लिए रूसो ब्रदर्स ने लगभग 1600 करोड़ रूपये लिए है नेटफ्लिक्स से।इस फिल्म की शूटिंग दुनिया भर की बेस्ट से बेस्ट जगह पर शूट किया गया है।यह फिल्म नेटफ्लिक्स की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।फिल्म के एक सीन को फिल्माने में 319 करोड़ रूपये एक ही सीन पर खर्च की गई है।