धनुष की फिल्म का एक सीन शूट करने में लगा 319 करोड़:The Gray Man

 आपको सुनकर हैरानी तो हुई होगी की एक फिल्म के सीन के लिए इतने पैसे खर्च,जी हां पर ये बात सच है।हालाकि 319 करोड़ में तो 2–3 फिल्म शूट हो जाएगी और बन के तैयार हो जाएगी।इस फिल्म में एक एक्शन सीन है।जिसे शूट करने में लगभग एक महीना का समय लगा था।यह एक ऐसी सीन है जिसे देखकर जनता झूम उठेगी।धनुष की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ इनदिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है।इस फिल्म से दर्शकों को धनुष से काफी उम्मीद है।यह धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म है।फिल्म के डायरेक्शन कर रहे है रूसो ब्रदर्स जो की पहले मार्वल: एवेंजर्स एंडगेम का डॉयरेक्शन कर चुके है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फिल्म को बनाने के लिए रूसो ब्रदर्स ने लगभग 1600 करोड़ रूपये लिए है नेटफ्लिक्स से।इस फिल्म की शूटिंग दुनिया भर की बेस्ट से बेस्ट जगह पर शूट किया गया है।यह फिल्म नेटफ्लिक्स की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।फिल्म के एक सीन को फिल्माने में 319 करोड़ रूपये एक ही सीन पर खर्च की गई है।

फिल्म के प्रीमियर के लिए इंडिया आयेंगे रूसो ब्रदर्स,इस दौरान धनुष भी रहेंगे साथ।
जो रूसो और एंथनी रूसो दोनो इंडिया आने वाले है।वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रे मैन’ (The Gray Man) का प्रीमियर करने वाले है।इस प्रीमियर में साउथ के अभिनेता धनुष भी शामिल होंगे।नेटफ्लिक्स ने अपने ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी है की रूसो ब्रदर्स इंडिया आयेंगे।रूसो ब्रदर्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम अपनी नई फिल्म ‘द ग्रे मैन ’के लिए अपने प्यारे साथी धनुष को देखने और इंडिया आने के लिए बहुत उत्साहित हूं। वो बॉलीवुड को देखना चाहते है।आप भी प्रीमियर के लिए कंपटीशन में हिस्सा ले सकते है।आप www.thegrayman.in पर जा कर हिस्सा ले सकते है।The Gray Man ki स्ट्रीमिंग 22 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर होगी।हालाकि रूसो ब्रदर्स का कहना है की अगर यह फिल्म हिट हुई तो वो उसे आगे भी बनाएंगे।

Leave a Comment